Rohit Sharma, the Mumbai Indians skipper, was fined 15 per cent of his match fee after a breach of the Code Of Conduct in their game against Kolkata Knight Riders. Rohit, who was given out leg before in the fourth over on Sunday (April 28), broke the stumps after being adjudged. He was charged under Level 1 of 2.2 of the IPL's Code of Conduct.
रोहित शर्मा को विकेट पर बल्ला मारना पड़ा महंगा, देना होगा जुर्माना | मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रोहित पर ये जुर्माना रविवार 28 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा है। शर्मा को आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया
#IPL2019 #KKRvsMI #RohitSharma #Rohitangrywithumpire #Fine